कार्डिक अरेस्ट की वजह से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का हुआ निधन, जानें क्या है इसके लक्षण और कारण

0
1836
Saroj Khan Death News
Saroj Khan Death News

Saroj Khan Death: 71 साल की उम्र में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की देर रात 1.52 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। (Saroj Khan Death) सरोज खान का कुछ दिन पहले कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने सरोज खान को श्रद्धांजलि दी। अक्षय कुमार ने कहा, “दुखद खबर है कि महान कोरियोग्राफर सरोज खान जी नहीं रहीं। उन्होंने नृत्य को लगभग आसान बना दिया था जैसे कोई भी नृत्य कर सकता है, फिल्म जगत के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। उनकी आत्मा को शांति मिले।” वहीं, अमिताभ बच्चन ने सरोज खान को याद करते हुए लिखा, ‘हाथ जुड़े हैं मन उदास है।’

ये भी पढ़ें – सिर्फ 1.5 रुपए की दवा से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, डॉक्टर्स की बढ़ीं उम्मीदें

कार्डिक अरेस्ट के कारण सरोज खान की मौत हो गई है। (Saroj Khan Death News) कार्डिएक अरेस्ट एक तरह से दिल की बीमारी होती है, जो अचानक से लोगों पर अटैक करती है। (Cardiac Arrest Symptoms) इसके कारण शरीर और दिमाग के अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है और व्यक्ति का दम घुटने के कारण मौत हो जाती है। बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों ही अलग-अलग बीमारी है। खराब लाइफस्टाइल और डाइट के कारण कार्डिएक अरेस्ट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। इससे बचने के लिए समय-समय पर हेल्थ की जांच कराते रहना चाहिए। आइए जानते हैं कार्डिक अरेस्ट के लक्षण-

कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण (Symptoms of Cardiac Arrest)

  •  सांस फूलना
  • सीने में दर्द
  •  बेहोश होना
  • बेचैनी
  • तनाव
  • घबराहट महसूस होना
  • चक्कर आना

स्ट्रेस के कारण दिल पर बुरा असर पड़ता है, (Cardiac Arrest Causes) जिसके कारण हमारा दिल धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है और एकदम से काम करना बंद कर देता है।

ये भी पढ़ें – चीन के इस वायरस से फिर से फैल सकती है महामारी, कोरोनावायरस से भी हो सकता है खतरनाक

कार्डिएक अरेस्ट के कारण (Causes of Cardiac Arrest )

  • बहुत अधिक टेंशन लेने से कार्डिक अरेस्ट का खतरा बढ़ता है। स्वस्थ सेहत के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी सही नहीं होता है।
  • बढ़ते वजन के कारण कार्डिक अरेस्ट की समस्या हो सकती है। मोटापे के कारण कई तरह की परेशानी हो सकती है।
  • डायबिटीज से परेशान लोगों को भी कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इसे कंट्रोल कर लिया जाए।
  • धूम्रपान के कारण भी दिल की बीमारियां होने की आशंका तीन गुना ज्यादा बढ़ जाती है और दिल की बीमारी कार्डियक अरेस्ट की वजह बन सकती है।
  • पहले कभी हार्ट अटैक आया हो
  • हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण भी कार्डिक अरेस्ट की शिकायत हो सकती है।

कार्डिक अरेस्ट से कैसे करें बचाव (How to Avoid Cardiac Arrest)

  • रोजाना व्यायाम करें।
  • कम से कम तनाव लें।
  • बैलेंस डाइट लें।
  • कोलेस्ट्रॉल न बढ़ने दें।
  • ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखें।
  • मोटापे पर ध्यान दें।
  • समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here