Home Blog Page 11

चुभती गर्मी से राहत पाने के लिए पिएं आम और इमली से बना ये शरबत, वजन भी होगा कम

0
Healthy Summer Drinks
Healthy Summer Drinks

Healthy Summer Drinks: गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस चिलचिलाती गर्मी में लोग खाना कम और पेय पदार्थ का सेवन अधिक करते हैं। गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग नींबू पानी और आमपन्ना जैसे शरबतों का अधिक सेवन करते हैं। (Healthy Summer Drinks) उत्तर भारत के राज्यों में गर्मियों के सीजन में नींबू पानी के साथ-साथ बेल का शरबत और सत्तू का शरबत अधिक पीते हैं। वहीं, बंगाल में लोग आम पोरा शरबत बहुत ही चाव से पीते हैं, तो गर्मियों से काफी राहत दिलाता है। इसके साथ ही राजस्थान में लोग इमली का अमलाना पीते हैं, जो मसालों से भरपूर होता है। यह स्वाद में बहुत ही अच्छा है। आज हम आपको इन दोनों शरबतों की रेपिसीप बताने जा रहे हैं। इसके सेवन से सेहत को भी बहुत ही लाभ होता है।

ये भी पढ़ें – खूशबू ही नहीं रोज एप्पल का स्वाद भी है गुलाब जैसा, जानें इसके 5 चौंका देने वाले फायदे

आम पोरा शरबत (Aam Pora Sharbat Recipe)

सामग्री:

  • भूना हुआ कच्चा आम
  • 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • भुना हुआ धनिए के बीच जा पाउडर
  • गुड़ 
  • ताजा पुदीने की कुछ पत्तियां
  • 1 से 2 सूखे लाल मिर्च
  • 4 से 5 काली मिर्च पीसी हुई। 
  • स्वदानुसार सेंधा नमक या काला नमक

आम पोरा शरबत बनाने का तरीका

  • सबसे पहले कच्चे आम को अच्छी तरह से भूनें
  • अब इस ठंडे पानी में डाल दें। 
  • इसके बाद इसका गूदा निकाल लें। 
  • इसे एक ब्लेंडर में गुड़ और अन्य सामग्री डालकर गाढ़ा पीसें। 
  • अब इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं। 
  • इस शरबत को आप एक सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। 
  • जब भी इसे पीने का मन करें, इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पिएं।

ये भी पढ़ें – क्या कभी आपने खाया है लाल केला? जानें, इसके अद्भुत फायदे

इमली का अमलाना (Imli ka amlana recipe) 

सामग्री:

  • सूखी इमली-  1 कप
  • पानी- 3 कप
  • चीनी – 1 कप 
  • स्वादानुसार नमक
  • सूखे पुदीने के पत्ते
  • काली मिर्च 
  • लौंग
  • दालचीनी
  • भुना जीरा

इमली अमलाना बनाने का तरीका (Recipe of Imli Amlana)

  • 3 कप पानी में इमली को अच्छी तरह से उबालें। 
  • इमली उबलने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। 
  • इसके बाद इसके गूदे को अच्छी तरह से निचोड़कर निकाल लें।
  • अब इसमें चीनी मिलाएं लें। 
  • इसके बाद बाकि मसालों को अच्छी तरह से पीसकर इसमें डालें। 
  • यह एक गाढ़ा पेस्ट तैयार होगा, जिसे आप फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं। 
  • जब भी आपको अमलाना पीने का मन करे, तो एक गिलास में 4 चम्मच इस पेस्ट को डालकर ठंडा पानी डालें और पिएं।

इमली अमलाना और आम से बने शरबत पीने के फायदे

इम्यूनिटी होता है बूस्ट 

इमली और आम से तैयार इन दोनों शरबतों का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। (Healthy Summer Drinks) इमली और कच्चे आम में भरपूर रूप से विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में सहायक हैं। इसके सेवन से माइक्रोबियल और फंगल संक्रमण को विकसित होने से रोका जा सकता है। 

वजन कम करने में मददगार

इमली में सबसे महत्वपूर्ण यौगिक हाइड्रॉक्सीसिट्रिक एसिड (HCA) पाया जाता है, जो शरीर के उस एंजाइम को बनने से रोकता है, जिसमें वसा स्टोर करने की क्षमता होती है। यानि अगर आप इस शरबत का सेवन करते हैं, तो इससे आपका वजन भी तेजी से घटेगा। इसके अलावा आम फाइबर होता है, जो जंक या उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों को खाने से रोकता है।

पाचन तंत्र को करे बेहतर

इमली और आम के सेवन से पाचन तंत्र बेहतर होता है। यह प्राकृतिक लैक्सटेसिव है, जो चयापचय को उत्तेजित करता है। और आपके पाचन तंत्र को मजबूत रखता है। वहीं आम और इमली के फाइबर आपके आंत्र पथ के माध्यम से मल को आसानी से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को चिकना करने में मदद करता है। इमली पित्त की गतिविधि को भी उत्तेजित करती है जो भोजन को जल्दी पचाने में मदद करती है जिससे पाचन क्रिया तेज होती है।

बिना वर्कआउट किए कुछ ही दिनों में वजन करें कम, बस घर पर करें ये 5 आसान से काम

0
Lose Weight Without Workout
Lose Weight Without Workout

Lose Weight Without Exercise: लगातार तीन महीनों से हुए लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा लोगों के शरीर पर दिख रहा है। वर्क फ्रॉम होम और घंटों सिस्टम पर बैठने के कारण लोगों का मोटापा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। (Lose Weight Without Exercise) इसके साथ ही खानपान भी काफी बदल चुका है, जिसके कारण लोगों का बैली फेट निकलकर बाहर आ रहा है।

ये भी पढ़ें – घर में तैयार करें लौकी का जूस, पेट की चर्बी सिर्फ 15 दिन में होगी कम

बैली फैट ना सिर्फ हमारी पर्सनैलिटी को डाउन करता है, बल्कि यह कई गंभीरा समस्याओं का कारण भी बनता है। इसलिए अपने बैली फैट को आज से ही कम करने के उपाय ढूंढ लीजिए। (Lose Weight Without Exercise) अगर आप घर पर खुद को फिट रखना चाह रहे हैं, तो अपने लाइफ स्टाइल में सुधार करके कुछ ही दिनों में बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं लाइफ स्टाइल में किस तरह के बदलाव करने हैं जरूरी-

खाने की आदत में करें सुधार (Improve eating habits)

बैली फैट को कम करने के लिए खानपान की आदतों में सुधार की बहुत ही जरूरत है। अपने भूख के हिसाब से खाना खाएं, जरूरत से अधिक खाना ना खाएं। बेवजह खाने की आदतों में बदलाव कर लें। याद रखें कि एक साथ अधिक खाना ना खाएं। अपने डेली के खाने के डोज को टुकड़ों में बांटें। थोड़ा-थोड़ा खाने से वजन नहीं बढ़ता है।

ये भी पढ़ें – मक्खन की तरह पिघलेगी पेट पर जमी चर्बी, शरीर के इन 6 प्वाइंट को करे प्रेश

खानें के तुरंत बाद पानी ना पिएं (Do not drink water immediately after mines)

अगर आपको खाने के तुरंत बाद पानी पीने की आदत है, तो इस आदत में बदलाव कर लें। इससे आपका पेट भूल जाता है। इसलिए खाना खाने के कम से कम एक घंटे बाद ही पानी पिएं।

मांसाहारी भोजन कम करें (Reduce non-vegetarian food)

सेहतमंद शरीर के लिए हरी सब्जियों का सेवन करें। अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो थोड़ी मात्रा में नॉनवेज खाएं, कोशिश करें कि इसके साथ हरी सब्जियों की मात्रा अधिक हो।

ये भी पढ़ें – सावधान! जोड़ों में दर्द बढ़ा सकते हैं ये टेस्टी फूड्स, आज ही बना लें दूरी

नॉनवेज से ना सिर्फ हमारा वजन बढ़ता है, बल्कि इससे पाचन शक्ति भी प्रभावित होती है। अपने खाने में फाइबर और कैल्शियम युक्त सब्जियों को शामिल करें।

फाइबरयुक्त करें नाश्ता (Make fiber breakfast)

सुबह के नाश्ते में अधिक से अधिक फाइबरयुक्त चीजों को शामिल करें। फाइबर से आपका पेट भी भर जाता है और इससे बैली फैट भी कंट्रोल में रहता है। आप नाश्ते में दलिया, ओट्स. अंकुरित चनें जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ फलों को भी अपने सुबह के नाश्ते में शामिल करें।

सलाद का भरपूर करें सेवन (Eat plenty of salad)

अपने खाने में जिनता हो सके, उतनी मात्रा में सलाद को शामिल करें। इससे आपके शरीर की एनर्जी बनी रहेगी। अपने खाने में छिलके वाली सब्जियों को शामिल करें। ऐसी सब्जियों से पेट हल्का रहता है। साथ ही प्रोटीन की कमी भी दूर होती है।

कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों के एंडीबॉडी से तैयार की गई दवा, अमेरीकी कंपनी का दावा

0
Corona Virus Medicine
Corona Virus Medicine

Coronavirus Medicine: कोरोनावायरस के कहर से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अमेरिका की एली लिली कंपनी (Eli Lilly and Company)  नामक  कंपनी ने घोषणा की है कि उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों के खून का सैंपल लेक एक दवाई तैयार की है। (Coronavirus Medicine) अब इस दवा का इंसानों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। अमेरिकी कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली कोरोना वायरस एंटीबॉडी से तैयार दवा का डोज है।

ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस के बाद अब इस महामारी ने दी दस्तक, हजारों लोग हुए संक्रमित

इस दवा का नाम ‘LY-CoV555’ रखा गया है। (Coronavirus Medicine) इस दवा को लिली और अब सेल्‍लेरा बायोलॉजी कंपनी ने मिलकर तैयार किया है। मार्च में लिली कंपनी ने सेल्‍लेरा के साथ एंटीबॉडी से कोरोना वायरस को खत्म करने की दवा को तैयार करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि पहले चरण का अध्ययन मरीजों की सेफ्टी और उनके सहन क्षमता के आधार पर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें – क्या 11वें दिन कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं है दूसरों के लिए खतरा? जानें क्या है वैज्ञानिकों का दावा

कंपनी ने कहा कि यदि ट्रायल सफल रहा, यह जल्दी ही बाजार में उतार दिया जाएगा। इस कंपनी ने महज तीन महीने में कोरोना वायरस की एंडीबॉडी तैयार की है।  LY-CoV555 पहली ऐसी दवा है, जिसे कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस दवा से कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन की संरचना को नष्ट किया जा सकता है। 

इस दवा से स्वस्थ कोशिकाओं तक नहीं पहुंच पाएगा कोरोनावायरस (Coronavirus Medicine News)

कंपनी ने दावा किया है कि LY-CoV555 दवा से कोरोना वायरस शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं तक पहुंच नहीं पाएगा और ना ही यह उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों के ब्लड सैंपल इस दवाई को तैयार किया गया है। कोरोना वायरस से मरीज को फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है, इसी आधार पर एंटीबॉडी से दवा को तैयार किया गया है।

गर्मियों में रोजाना खाएं आम, बढ़ते वजन के साथ-साथ इन 5 बीमारियों से रहेंगे दूर

0
Mango Benefits
Mango Benefits

Mango Benefits: आम को फलों का राजा कहा जाता है। यह एक ऐसा फल है, जो शायद ही किसी को नापसंद हो। आम सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के गुणों से भी भरपूर होता है। (Mango Benefits) इसमें भरपूर रूप से  विटामिन-सी, विटामिन-बी6, फोलेट, विटामिन-ए, आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर के गुणों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं आम खाने के और भी फायदे-

ये भी पढ़ें – गर्मियों में वजन कम करना है आसान, डाइट में शामिल करें ये सीजनल फूड्स

वजन को करे कंट्रोल (Weight Control)

अगर आप इस गर्मी में वजन को कम करने का प्लान कर रहे हैं, तो आम का सेवन जरूर करें। एक वक्त खानें की जगह पर इस गर्मी में आम को शामिल करें। (Mango Benefits) आम में फाइबर भरपूर रूप से होता है, जो बढ़ते वजन को कम करने में सहायक है। आम के सेवन से हमें लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। खाने से पहले अगर आप आम खाते हैं, तो ओवरईटिंग से बचेंगे।

ये भी पढ़ें – क्या कभी आपने खाया है लाल केला? जानें, इसके अद्भुत फायदे

इम्यूनिटी को दे बढ़ावा (Boost Immunity)

आम के सेवन से ना सिर्फ वजन को कम किया जा सकता है, बल्कि इसके सेवन से आम इम्यून सिस्टम को भी मजबूत कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 100 ग्राम आम में लगभग 36.4 एमजी विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी इम्यूनिटी को बेहतर करने में सहायक साबित होता है। इसके सेवन से आम बीमारियों से ठीक हो सकेंगे।

कोलेस्ट्रोल को करे नियंत्रित (Cholesterol Control)

आम के सेवन से आप कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित कर सकेंगे। इसमें पोटैशियम,  मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में हमारी मदद करते हैं। इसके साथ ही इसके सेवन से दिल से संबंधित बीमारियां भी ठीक होती हैं।

आंखों के लिए है फायदेमंद (Beneficial for Eyes)

आम में विटामिन-A भरपूर रूप से होता है। विटामिन-ए आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। विटामिन ए के सेवन से रतौंधी की समस्या से बचा जा सकता है। इसके साथ ही आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लू लाइट्स से आंखों को बचाता है।

पाचन क्रिया को बनाए बेहतर (Maintain Better Digestion)

पाचन क्रिया को बेहतर करने के लिए कई लोग केला खाते हैं। अगर आप केला खा-खाकर थक गए हैं, तो इस गर्मी में आम खाएं। आम में भरपूर रूप से फाइबर होता है, तो पेट की समस्या को ठीक करने में सहायक है।

कॉन्डम की भी क्या होती है एक्सपायरी डेट? खरीदने से पहले ये बातें जानना है जरूरी

1
Expired Condom
Expired Condom

Expired Condom: सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (Sexually transmitted disease) और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है। हालांकि, इससे जुड़ी कई ऐसे बाते होती हैं, जिसके बारे में आप सही से नहीं जानते होंगे। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें यह तक मालूम नहीं होता कि कॉन्डम की एक्सपायरी डेट (Expired Condom)  होती है या नहीं? वहीं, बहुत से लोग इसके यूज करने का सेफ तरीका भी नहीं जानते हैं। अगर आप भी कॉन्डम खरीदने जा रहे हैं या पिर कभी खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर जान लें।

ये भी पढ़ें – पेट की चर्बी को तेजी से करना है कम, तो रोजाना 10 मिनट करें ये योगासन

कॉन्डम की भी दूसरे मेडिकल प्रॉडक्ट्स की तरह एक्यपायरी डेट होती है। इसलिए जब भी आप कॉन्डम खरीदने जाएं, तो इसके बॉक्स पर एक्सपायरी डेट (Expired Condom) या फिर यूज बिहोर जरूर देख लें। वैसे इसके अलावा कुछ और फैक्ट हैं, जिसके कारण कॉन्डम जल्दी खराब हो सकते हैं। चलिए जानते हैं उन फैक्ट के बारे में-

पर्स और पॉकेट में रखना

कॉन्डम को यदि आप पर्स, पॉकेट या फिर वॉलेट में रखते हैं, तो इससे लगातार फ्रिक्शन होता है, जिससे इसके डैमेज होने का खतरा अधिक है। इसके साथ ही ज्यादा गर्मी और उमस के कारण भी इसकी क्वॉलिटी पर असर पड़ता है।

नैचुरल मटीरियल जल्दी होते हैं एक्सपायर

कॉन्डम कई तरह के मटीरियल से तैयर किए जाते हैं। इसके मटीरियल पर भी डिपेंड करता है कि आखिर कॉन्डम कब एक्सपायर होगा। एक्सपर्ट्स की मानें, तो जो कॉन्डम नैचुरल मटीरियल से तैयार होते हैं, वे जल्दी एक्सपायर होते हैं। वहीं, सिंथेटिक मटीरियल से तैयार कॉन्डम की लाइफ ज्यादा समय तक शेल्फ होती है। आमतौर पर ये कॉन्डम पांच साल तक सुरक्षित रहते हैं।

ये भी पढ़ें – प्रेग्नेंट है या नहीं इस बात से हैं परेशान? तो घर में इन घरेलू नुस्खों से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

वहीं, अगर कॉन्डम की मेकिंग में स्पर्मीसाइड केमिकल का इस्तेमाल होता है, तो इसकी शेल्फ लाइफ कम हो जाती है। ऐसे में कॉन्डम लेते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें।

ऐसे कॉन्डम बिल्कुल भी ना खरीदें

यदि कॉन्डम का डेट एक्सपायर हो चुका है, तो इनका इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि यह आपको आगे परेशानी में डाल सकता है।  एक्सपायरी डेट होने के बाद कॉन्डम के मटीरियल कमजोर होने लगते हैं, जिसके इस्तेमाल से ये फट सकते हैं।

रिलेशनशिप से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Relationship Tips in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Health News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।

घर में तैयार करें लौकी का जूस, पेट की चर्बी सिर्फ 15 दिन में होगी कम

0
Bottle Gourd Juice Benefits
Bottle Gourd Juice Benefits

Bottle Gourd Juice Benefits: लौकी बहुत ही आम सब्जियों में से एक है। यह लगभग सभी क्षेत्रों में आसानी से मिल जाता है। कहीं-कहीं लौकी को घिया भी कहते हैं। (Bottle Gourd Juice Benefits) यह स्वाद और पौषक तत्वों से भरपूर होता है।  वजन कम करने में लौकी आपकी बहुत ही मदद कर सकता है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें लौकी खाना बिल्कुल ही पसंद नहीं होता है। लेकिन जब वेट लॉस करने की बारी आती है, तो वही लोग सबकुछ करने को तैयार हो जाते हैं। अगर आप नियमित रूप से लौकी का जूस पीते हैं और एक्‍सरसाइज करते हैं, तो महज 15 दिनों के अंदर आपका वजन कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें – कटहल के सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम होता है मजबूत, इन गंभीर बीमारियों से रखता है दूर

वजन कैसे घटाता है लौकी का जूस? (How does gourd juice lose weight?)

लौकी की मदद से वजन को घटाया जा सकता है, इसे लेकर बहुत से लोग कंफ्यूज हों। लेकिन आपका ये कंफ्यूजन हम इस लेख की मदद से दूर कर देंगे। (Bottle Gourd Juice Benefits) लौकी में विटामिन बी, पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने और पाचन क्रिया को सक्रिय करने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही इसके सेवन से भूख कंट्रोल होता है। कब्ज से संबंधित समस्या से परेशान लोगों के लिए भी लौकी का जूस बहुत ही गुणकारी होता है।

ये भी पढ़ें – क्या कभी आपने खाया है लाल केला? जानें, इसके अद्भुत फायदे

इसके साथ ही लौकी में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने की क्षमता होती है। इसमें विटामिन बी के अलावा, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, आयरन, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। अगर आप दिन में एक गिलास लौकी का जूस पीते हैं, तो पूर दिन एनेर्जेटिक फील करेंग और इससे आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

डायबिटीज और अनिद्रा में भी है फायदेमंद (Diabetes and Insomnia are also beneficial)

अनिद्रा की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी लौकी काफी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से आपको अच्छी नींद आती है। वहीं, लौकी का जूस पीने से ब्‍लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। इसलिए अगर आप डायबिटीज और अनिद्रा की समस्‍या से परेशान हैं, तो लौकी का जूस जरूर पिएं।

एक रिसर्च के मुताबिक, लौकी में Protein-Tyrosine Phosphatase 1 एंजाइम पाया जाता है, जो शरीर में इंसुलिन लेवल को कंट्रोल मेनटेन करके ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है। लौकी में कार्ब्‍स की मात्रा भी नहीं होती है, इसलिए डायबिटीज मरीजों के लिए लौकी का जूस फायदेमंद हो सकता है।

लौकी का जूस बनाने की विधि? (Method of making gourd juice?)

  • लौकी का जूस बनाना बहुत ही आसान है। हम आपको लौकी का जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे वजन और डायबिटीज की समस्या को दूर किया जा सकता है।
  • इस जूस को तैयार करने के लिए 1 या 2 ताजी लौकी लें। इसे मीडियम टुकड़ो में काट लें।
  • इन कटे हुए टुकड़ों को जूसर ग्राइंडर में डाल दें और इसका रस एक जार में निकाल लें।
  • लौकी के इस ताजे रस में आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर, 1 चम्‍मच नींबू का रस और हल्‍का काला नमक मिलाकर इसका सेवन करें।
  • नियमित रूप से ऐसा करने आपका वजन कुछ ही दिन में कंट्रोल हो जाएगा। इसके साथ ही डायबिटीज से होने वाली समस्याएं भी कंट्रोल में रहेंगी।

कोरोना वायरस के बाद अब इस महामारी ने दी दस्तक, हजारों लोग हुए संक्रमित

0
Ebola Virus Symptoms
Ebola Virus Symptoms

Ebola Virus Symptoms: कोरोना महामारी से अभी पूरी दुनिया निपट नहीं पाया है कि अब दूसरी महामारी ने अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है। (Ebola Virus Symptoms) इस महामारी के चलते अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अबतक हजारों लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के बाद अब इबोला महामारी ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है।

ये भी पढ़ें – संक्रमित पुरुषों के सीमेन में मिला कोविड 19 वायरस, तो अब क्या सेक्स करने से भी फैल सकता है कोरोना?

इबोला ने कॉन्गो में दी दस्तक (Ebola knocked in Congo)

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के पश्चिमी इलाके में स्थित बान्डाका शहर में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है। खबरों के अनुसार, इबोला (Ebola Virus Symptoms) से अबतक करीब 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों का अभी इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है

ये भी पढ़ें – कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों को 30 दिनों तक नहीं करना चाहिए सेक्स

कॉन्गों के स्वास्थ्य मंत्री इटेनी लोंगोंडो ने इस महामारी पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार इस बीमारी से निपटने की तैयारी कर रही है। बान्डाका शहर में इबोला की वैक्सीन और दवाइयां बहुत ही जल्द भेजी जा रही है।

बान्डाका में 15 लाख लोग हैं बसे

इस शहर में इबोला से 6 हजार को संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से करबी 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि बान्डाका एक व्यापारिक शहर है। यह कॉन्गो नदी के किनारे बसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, इस शहर में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।

WHO प्रमुख ने की कॉन्गो में इबोला की पुष्टि

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनॉम घेब्रेसिस ने कॉन्गो में इबोला महामारी फैलने की पुष्टि की है। WHO के प्रमुख द्वारा जानकारी शेयर करते हुए कहा गया है कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। इबोला ने इस क्षेत्र को अपना गढ़ बना रखा है। कॉन्गो में इबोला महामारी काफी तेजी से फैल रहा है। यह धीरे-धीरे और भी खतरनाक रूप ले सकती है।

इबोला वायरस के लक्षण (Ebola Virus Symptoms)

इबोला वायरस के कारण इंसान को हेमोरेजिक फीवर आने लगता है। इस बीमारी के कारण मरीज को लगातार उल्टियां और डायरिया की समस्या होने लगती है। इस बीमारी के चलते धीरे-धीरे इंसान शारीरिक रूप से कमजोर होने लगता है।

कोरोना से विटामिन-D का भी है कनेक्शन, जानें धूप के अलावा किन चीजों से इसकी कमी को कर सकते हैं पूरा

0
Vitamin D Benefits
Vitamin D Benefits

Vitamin D Benefits: कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैल रहा है। भारत में भी करीब 1.5 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं 4 हजार से भी अधिक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। (Vitamin D Benefits) कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन की तलाश में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें – कोरोनावायरस से लड़ने में भारतीयों का ये नुस्खा है कारगर, ब्रिटेन के शोकर्ताओं ने लगाई मुहर

डॉक्टर्स का कोरोना वायरस को लेकर कहता है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले कोरोनावायरस की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अपना इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रायस कर रहे हैं। इन्हीं में से विटामिन-डी (Vitamin D Benefits) फूड्स हैं, जिससे आप इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन फूड्स में विटामिन डी की अधिकता होती है-

सोया फूड (Soya Food)

सोया फूड्स से आप विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं। सोया फूड्स में टोफू और सोयाबीन शामिल हैं, इनमें उच्च मात्रा में विटमिन डी मौजूद होता है। ये दोनों ही फूड आपको आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। वहीं, ऐसे लोग जिन्हें दूध से एलर्जी होती है, उनके लिए  सोया से बना प्रोडक्ट काफी अच्छा माना जाता है। यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने में  हमारी मदद करता है।

ये भी पढ़ें – स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है विटामिन ई, जानें उम्र के हिसाब से कितनी मात्रा लेनी है जरूरी

अंडा (Egg)

कैल्शियम और आयरन से भरपूर अंडे में विटामिन डी की अधिकता होती है। अंडा सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम को भी मजबूत किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो 100 ग्राम अंडे में करीब 82 आईयू (इंटरनेशनल यूनिट) विटामिन डी होता है।

मक्खन (Butter)

आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और जिंक से भरपूर मक्खन में विटामिन डी भी उच्च मात्रा में पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होते हैं, बल्कि इम्यूनिटी सिस्टम के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसके सेवन से शरीर में विटामिन डी की कमी को भी पूरा किया जा सकता है।

झींगा मछली (Prawn Fish)

झींगा मछली में विटामिन डी प्रचूर रूप से होता है। स्वस्थ शरीर के लिए अपने डाइट में शामिल झींगा मछली को शामिल करना चाहिए। इसमें आयरन, कैल्शियम और सोडियम की मात्रा उच्च होती है।  ये सभी पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूती करने में हमारी मदद करता है।

मक्खन की तरह पिघलेगी पेट पर जमी चर्बी, शरीर के इन 6 प्वाइंट को करे प्रेश

0
Lose Belly Fat
Lose Belly Fat

वजन को नियंत्रित करने के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं। डायट और एक्सरसाइज करके वजन (Lose Belly Fat) को कम किया जा सकता है, इसके बारे में आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने एक्यूप्रेशर के बारे में सुना है कि इससे भी आप अपनी बढ़ती चर्बी (Lose Belly Fat) को कम कर सकते हैं? एक्यूप्रेशर से कई बीमारियों के ठीक किया जा सकता है। यह एक चीनी परंपरा है। इसमें शरीर के कुछ ऐसे प्वाइंट को दबाया जाता है, जिससे शरीर को आराम मिलता है। 

ये भी पढ़ें – गर्मियों में वजन कम करना है आसान, डाइट में शामिल करें ये सीजनल फूड्स

एक्यूप्रेशर से शारीरिक और मानसिक समस्याओं को कुछ ही दिनों में ठीक किया जा सकता है। इससे बहुत ही रिलेक्स फील होता है। एक्यूप्रेशर से आप अपने बढ़ते (Lose Belly Fat) वजन को भी कम कर सकते हैं। इससे भूख और पाचन की क्रिया को कंट्रोल किया जाता है। आइए जानते हैं किन प्वाइंट को प्रेश करने से वजन होता है कम-

कॉफ (Calf)

  • घुटने के लगभग चार इंच नीचे बाहरी कॉफ के आसपास एक्यूप्रेशर प्वाइंट होता है। 
  • इस प्वाइंट पर प्रेशर देने से पाचन क्रिया मजबूत होती है। 
  • जब तक आपको इस प्वाइंट पर हल्का दर्द न महसूस तब तक इसे अंगूठे से दबाएं।

ये भी पढ़ें – आपकी इन 9 आदतों की वजह से बढ़ता है मोटापा, जल्द ही करें बदलाव

इनर एल्बो (Inner Elbow)

  • इनर एल्बो के क्रीज से एक इंच नीचे स्थित प्रेशर प्वाइंट को ढूंढे।
  • इस प्वाइंट पर रोजाना 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 
  • इससे आंत मजबूत होती है, जिससे आपका वजन कंट्रोल होता है।

टखना (Ankle)

  • एंकल के ठीक ऊपर एक प्रेशर प्वाइंट होता है। 
  • इसे अंगूठे की मदद से 5 मिनट तक प्रेश करें। 
  • इससे शरीर का रक्त संचार ठीक होता है, जिससे शरीर के कई अंग ठीक तरह से काम करते हैं।

आइब्रो (Eyebrow)

आंख और आइब्रो के बीच एक प्वाइंट होता है, जिसे एक मिनट तक दबाने से वजन कंट्रोल होता है। 

अंगूठा (Thumb)

  • अंगूठे के निचले हिस्से पर प्रेशर प्वाइंट होता है। 
  • इस हिस्से को दबाने से थायरॉयड ग्लैंड उत्तेजित होता है। 
  • थायरॉयड ग्लैंड उत्तेजिल होने से शरीर का मेटाबोलिज्म बढ़ता है। 
  • मेटाबोलिज्म बढ़ने से हमारा वजन नियंत्रित होता है।

कलाई (Wrist)

  • हथेली से करीब 2 इंच नीचे एक एक्यूप्रेशर प्वाइंट होता है। 
  • इस प्वाइंट को तर्जनी उंगली और अंगूठे से दबाएं। 
  • इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं ठीक होती हैं। 
  • इसके साथ ही शरीर पर अतिरिक्त फैट जमा नहीं होता है।

कोरोनावायरस से लड़ने में भारतीयों का ये नुस्खा है कारगर, ब्रिटेन के शोकर्ताओं ने लगाई मुहर

0
Coronavirus and Gargle
Coronavirus and Gargle

Coronavirus and Gargle : कोरोनावायरस का कहर लगातार कई महीनों से बढ़ता ही जा रहा है। आज के दौर में इसका इलाज ढूंढ निकलाना वैज्ञानिकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। कई वैज्ञानिक कोराना वायरस को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। अबतक कई वैज्ञानिकों और दवाई कंपनियों द्वारा दावा किया जा चुका है कि उन्होंने इस बीमारी का इलाज ढूंढ निकाला है। (Coronavirus and Gargle) इनके दावे कितने सच और कितने गलते हैं, ये तो आने वाल वक्त बताएगा। आयुर्वेद में भी इस बीमारी से बचने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, जो कारगर भी साबित हो रहे हैं। वहीं, भारतीयों द्वारा इस बीमारी से बचे रहने के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाए जा रहे हैं, इन्ही नुस्खों में से एक है नमक के पानी से गरारे करना। नमक से गरारे करने से कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है, इस बात पर ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने अपनी मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़ें – कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों को 30 दिनों तक नहीं करना चाहिए सेक्स

संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं कम

यह रिसर्च ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में किया गया है। इस रिसर्च के अनुसार, नमक के पानी से गरारे करने से कोरोना वायरस के संक्रमण के (Coronavirus and Gargle) लक्षणों को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं इससे वायरस के फैलने की अवधि को भीघटाया जा सकता है। ब्रिटेन के रिसर्चर्स ने 66 कोरोना से संक्रमित मरीजों पर अध्ययन किया, इस अध्ययन में करीब 12 दिन का समय लगा। इन मरीजों को इलाज के साथ-साथ नमक के पानी से गरारे भी कराए गए। 12 दिन बाद जब इन मरीजों के नाक से सैंपल लिए गए, तो रिजल्ट में वायरस के लक्षण बहुत ही कम दिखे, जो काफी चौंक देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें – क्या 11वें दिन कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं है दूसरों के लिए खतरा? जानें क्या है वैज्ञानिकों का दावा

ब्रिटेन के इस रिसर्च को जर्नल ऑफ ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित किया गया है। रिसर्च के मुताबिक, महज 2.5 दिनों के अंदर ही मरीजों में संक्रमण के लक्षण कम होने लगे थे। शोधकर्ताओं का दावा है कि अगर नमक के पानी से मरीजों को गरारे कराए गए, तो इससे संक्रमण के प्रभाव का काफी तेजी से कम किया जा सकता है। इसके साथ ही इस बीमारी के खतरे को समय पर ठीक करने में मदद मिल सकती है।

पहले माउथवॉश पर हो चुका है रिसर्च

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वायरस विशेषज्ञों द्वारा रिसर्च किया गया था। इस रिसर्च के अनुसार, माउथवॉश करने से कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस अध्ययन में बताया गया था कि अगर नियमित अंतराल में माउथवॉश किया गया, तो इससे कोरोनावायरस की गंभीरता को कम कर सकते हैं। माउथवॉश (Coronavirus and Mouthwash) से धीरे-धीरे कोरोनावायरस को नष्ट किया जा सकता है।

आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

भारत के आयुष मंत्रालय द्वारा हाल ही में एक गाइडलाइन जारी की गई थी। इस गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को गर्म पानी पीना चाहिए। इसके अलावा कहा गया था कि अगर सुबह-शाम गर्म पानी में नमक डालकर गरारे किए जाएं, तो गला साफ हो सकता है। साथ ही इंफेक्शन के खतरे को भी कम कर सकते हैं।

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

देश और दुनिया से जुड़ी Health Tips की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. YouTube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।

- Advertisement -

Recent Posts

Facebook
Twitter
YouTube
Pinterest
Instagram